SP ने लिया एक्शन, 11 पुलिसकर्मी निलंबित

Youth India Times
By -
1 minute read
0

प्रपत्र रजिस्टर खोलते ही उड़े होश; लगा डाली क्लास, जांच भी बैठा दी

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयपाल शर्मा ने बीती रात विभिन्न थानों के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है। जिले के विभिन्न थानों का प्रपत्र रजिस्टर मंगवाया, जिससे आवेदकों से मोबाइल से फीडबैक लिया जा सके। इसमें आवेदकों का मोबाइल नंबर अंकित नहीं था। इससे स्पष्ट है कि जान-बूझकर आवेदकों का नंबर अंकित नहीं किया गया। इस संबंध में कई बार निर्देश दिए गए हैं, जो लापरवाही और उदासीनता का परिचायक है। इनमें जफराबाद थाने के मुख्य आरक्षी अजय तिवारी, लाइन बाजार थाना के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, कोतवाली के मुख्य आरक्षी मिथिलेश कुमार सिंह, मीरगंज थाने के मुख्य आरक्षी रमेश सिंह, चंदवक के आरक्षी पवन साहनी, सिकरारा थाने के आरक्षी अभय यादव, तेजीबाजार आरक्षी सत्यम सिंह, बक्शा के कनिष्ठ आरक्षी विकास गुप्ता, केराकत के आरक्षी अजीत कुमार, गौरा बादशाहपुर के आरक्षी रोहन कुमार, पंवारा के आरक्षी संदीप कुमार पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की स्वच्छ और प्रभावी छवि बनाना इसका मुख्य उद्देश्य है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025