खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप
आजमगढ़। मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में आज सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व में टीम ने अतरौलिया बाजार में छापेमारी कर करीब साढ़े 13 लाख रुपये के रिफाइंड सोयाबीन आयल को सीज कर दिया। विभाग की इस करईवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
शुक्रवार को सहायक आयुक्त (खाद्य), आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ के नेतृत्व में जनपद आजमगढ़ में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु खाद्य जाँच दल द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई। टीम ने अतरौलिया बाजार में शिव ट्रेडर्स प्रो० अशोक कुमार के फर्म पर आकस्मिक छापा डालकर रिफाइण्ड सोयाबीन आयल न्यू ट्री प्लस ब्राण्ड का नमूना साथ सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 व विनियम 2011 के उल्लंघन के संदेह के आधार पर वास्ते जांच संयहित किया । मौके पर उपलब्ध 660 टीन जिसका अनुमानित मूल्य रू0 13,30,000.00 (रूपया तेरह लाख तीस हजार) का सीजर किया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि जिन खाद्य अरीधारकतार्ओं के पास वैध खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति नहीं है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर दी जायेंगी। छापेमार टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संजय कुमार तिवारी, सुचित प्रसाद , लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह शामिल रहें।