जमीन और दुकान के नाम पर लिया झांसे में, अब फंसाने की दे रही धमकी
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज के प्रबंधक और प्रतापगढ़ से सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से एक महिला ने जमीन और दुकान के नाम पर 1.60 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर आलमबाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह की ओर से आलमबाग थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार आनंद नगर स्थित स्कूल की शाखा के नाम पर एक जमीन है। इसमें भूमिका कक्कड़ व उसके चाचा विनोद कुमार हिस्सेदार थे। इन दोनों ने विद्यालय प्रधानाचार्य व अकाउंटेंट राजकुमार के सामने अपने हिस्से की जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। डॉ. एसपी सिंह के मुकदमे के मुताबिक, उनके सामने 2.40 करोड़ रु में सौदा तय हुआ। दोनों को अलग-अलग 1.20 करोड़ देकर 26 जुलाई 2023 को जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। जमीन के एक हिस्से में दुकान बनी हुई थी। उसका आधा हिस्सा भी भूमिका के नाम था। उसके बदले 40 लाख देकर दुकान की भी रजिस्ट्री करवाई। इस बीच पता लगा कि दुकान पर दो लाख से अधिक टैक्स बकाया पर नगर निगम ने इसे सील कर दिया है। बकाया टैक्स का उनके द्वारा भुगतान करने के बाद निगम ने सील खोली। फिर पता चला कि भूमिका ने जमीन बेचने से पहले 2019 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन भी लिया था और भुगतान नहीं किया। आरोप है कि भूमिका ने बंधक जमीन की रजिस्ट्री कर उनसे 1.60 करोड़ ऐंठे लिए। डॉ. एसपी सिंह का आरोप है भूमिका उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही हैं। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम के मुताबिक भूमिका के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। डॉ. एसपी सिंह ने केस दर्ज कराया है कि भूमिका कक्कड़ स्कूल के सामने दुकान में शराब व मीट की दुकान चला रहीं जबकि इस पर रोक है। बीबीडी के पास मदद के बहाने जालसाज ने युवक का डेबिट कार्ड बदल लिया। इसके बाद खाते से 87 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उत्तरधौना निवासी सरताज हुसैन के मुताबिक 31 दिसंबर को वह बीबीडी के सामने स्थित एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। वहां दो लड़के आए और मदद का झांसा देकर डेबिट कार्ड बदल दिया। घर पहुंचे तो खाते से पैसे निकल चुके थे।