उत्तर प्रदेश के 25 लाख युवाओं को यह सौगात देगी योगी सरकार

Youth India Times
By -
0

 



कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर, 4000 करोड़ रुपये होंगे खर्च
महाकुंभनगर। राज्य सरकार प्रदेश के 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन वितरित करेगी। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत स्मार्टफोन खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्मार्टफोन खरीदने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए वर्ष 2021 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना का शुभारंभ किया था। योजना के तहत उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास व आईटीआई में पंजीकृत युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया जाता है।
औद्योगिक विकास मंत्री मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि योजना के तहत 22.80 लाख टैबलेट व 37.25 लाख स्मार्टफोन की खरीद पिछले वर्ष तक की गई है। इसके सापेक्ष बीते वर्ष नवंबर तक 13.35 लाख टैबलेट व 35.05 लाख स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में स्मार्टफोन की खरीद को लेकर अंतिम बिड डॉक्यूमेंट को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)