अभियान के तहत की गई छ: लाख सैंतालीस हजार रुपये राजस्व की वसूली
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष छूट अभियान के दूसरे चरण में पुन: एक बार गांव गांव कैम्प लगाकर बकाएदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में 295 विद्युत उपभोक्ताओं के काटे गये। 18 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ भार वृद्धि की गई। छूट योजना से अब तक छ: लाख सैंतालीस हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई। 145 उपभोक्ताओं ने अपना ओटीएस रजिस्टेशन कराया। इसी क्रम में आज उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह के नेतृत्व में दुवार्सा गांव में कैम्प लगाया गया। अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा उपखण्ड कार्यालय पर विद्युत सखियों के साथ कैम्प लगाकर रजिस्ट्रेशन, बकाया जमा करा रहें तो वहीं तहसील मुख्यालय के अभियन्ता देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नगर पंचायत में बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवर अभियंता गद्दोपुर बरईपुर ओपी गौतम द्वारा भेड़िया गांव में कैम्प लगाकर रजिस्टेशन सर चार्ज में छूट के बाद विद्युत बकाया जमा कराया गया। सब मिलाकर सर चार्ज माफी अभियान की ओटीएस की गति काफी धीमी गति से चल रही है। विद्युत बकाया के उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन के बाद भागदौड़ और तय तारीख के आखिरी में उपभोक्ताओं का कैम्पों में भीड़ देखी जाती है। इस बीच विद्युत अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी विद्युत शखी गांव गांव भ्रमनशील है। छुट्टी के दिन भी गांव, नगर में विद्युत उपकेंद्रों पर कैम्प लग रहें। इसका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। उपखण्ड कार्यालय पर लगे कैम्प में मनीष कुमार, अजय प्रजापति, शैलेश, बृजभान, रीता, शशिकला, सपना गिरी आदि उपस्थित रहीं।