आजमगढ़ : चेकिंग अभियान में काटे गये 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, 14 पर मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
0

1.23 लाख रूपये बकाया राजस्व की हुई वसूली
रिपोर्ट-आरपी सिंह


आजमगढ़। फूलपुर तहसील के विद्युत उपखण्ड अंतर्गत तहसील मुख्यालय सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विद्युत बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही में 30 विद्युत उपभोक्ताओं बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है, जबकि 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मौके पर 1 लाख 23 हजार रुपया विद्युत बकाया राजस्व की वसूली की गई है। विद्युत अधिकारियों की सख्ती ओर बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से उपभोक्ताओ में अफरा तफरी मची हुई है। शुक्रवार को सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत सुदनीपुर, चमावा, पूरा गड़ेरिया आदि गाव में डोर टू डोर चेकिंग चलाया गया। जिसमें 30 से अधिक बिद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिल रहने पर उनकी लाइन काट कर केबल उतार दी गयी। वही गलत ढंग से विद्युत प्रयोग कर रहे 14 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस अवसर पर आशीष कुमार, विपिन पाल, सिकन्दर, राजकुमार, रामअवध, रमाकान्त आदि विद्युत कर्मचारी रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)