रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़-फूलपुर। विद्युत उपकेंद्र में एक मुश्त समाधान योजना के तहत गुरुवार को अम्बारी गांव में कैंप लगाया गया । इस दौरान डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।
एक मुश्त समाधान योजना के तहत 31 विद्युत उपभोक्ताओं का ओटीएस किया गया। वहीं 2 लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। जिसमें एक उपभोक्ता के अवैध विद्युत कनेक्शन पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान 2 लाख 50 हजार रुपए बिल जमा किया। आयोजित इस कैंप में उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि बिजली निगम की ओर से ओटीएस लागू की गई है। इसमें बिजली बकाया के मामलों में छूट दी जाएगी। ओटीएस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। तमाम उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। एसडीओ भूप सिंह ने बताया कि अम्बारी में कैंप लगाया गया और डोर टू डोर चेंकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान में आज 31 उपभोक्ता योजना में शामिल हुए। 2 लाख 50 हजार रुपए रुपए का बिल जमा किए गए हैं। इस अवसर पर जेई मनीष गौड़, शशिकला, बीरेंद्र पाण्डेय, कलीम, मिस्टर, फूल चन्द यादव, लाल चन्द यादव, अखिलेश, अरबिन्द, शेखर, तनबीर, कौशर, उस्मान, रिजवान, शाहनवाज आदि रहे।