आजमगढ़ : अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 43.27 किग्रा अवैध गांजा बरामद

Youth India Times
By -
0

सात महिलाएं सहित एक दर्जन लोग गिरफ्तार



आजमगढ़। आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम को अभियान के दौरान एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 43.27 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। इसकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार होने वालों में सात महिलाएं शामिल है। बता दें कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर डीएम के निर्देश पर उप आबकारी आयुक्त आनंद प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार एवं सहायक आबकारी आयुक्त रामअवध सरोज व राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा था।
जहां वाराणसी- आजमगढ़ मार्ग पर गोमाडीह हाइवे कट से आगे ग्राम असाउर टीकर के पास 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 43.27 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इनके पास से 11 मोबाइल व 6,150 रुपये नकदी बरामद हुआ। इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि ये गांजा की तस्करी के लिए तीन से चार लोगों का पारिवारिक समूह बनाकर गोरखपुर से रायपुर (छत्तीसगढ़) ट्रेन व बस से पहुंचते हैं। जिससे आम लोगो को शक न हो सके। इसके बाद रायपुर से गांजा खरीद कर गोरखपुर जाकर अपने घरों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के ग्राहकों को बेंचा करते हैं। गांजा की तस्करी करते समय बीच रास्ते में वाहन को बदल दिया जाता है ताकि ये पकड़े नहीं जा सकें।
शनि निवासी चांदपट्टी थाना रौनापार, मन्नू निगम निवासी अमरूद मंडी चकला औवल शिवपुर कालोनी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर, शनिदेवल निषाद निवासी नवरिया बाधागाढ़ा, थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर, मोनी निषाद ग्राम शेरगढ़, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर, सविता निषाद निवासी अमरूदमंडी चकला औवल, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, फूला निषाद निवासी पट्टन चौराहा, थाना अहिरौली, जनपद कुशीनगर, पूजा निषाद निवासी खोपा पेड़रा, थाना एकौना, जनपद देवरिया, दीपा निषाद निवासी अवल चकला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, सोनमती निषाद निवासी अवल चकला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, नीलम निषाद निवासी हडबड़बंधा, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर, अश्वनी निवासी मेहबा, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर व रिंकू देवी निवासी सिसई थाना कसया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)