आज़मगढ़ : 50 के उम्र में किया शादी, पत्नी ने की ऐसी हरकत...

Youth India Times
By -
0


पहुंचा पुलिस के पास, सुनवाई नहीं हुई तो ली कोर्ट की शरण

अहरौला:आजमगढ़। घर पर अकेले रह रहे एक व्यक्ति को दूसरी शादी के लिए मनाया। शादी के नाम पर लोगों ने 9 लाख रुपये के जेवर और नकदी ले लिए गए और मानसिक रूप से बीमार महिला से शादी करा दी गई। आरोप है कि महिला ने व्यक्ति का गला दबाने की कोशिश की। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि फरवरी 2023 में पूर्व परिचित नुशरत अली, कौशर, तमन्ना, नदीम जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। इन लोगों ने मखदूमपुर के इम्तियाज अहमद (50) को घर पर अकेले रहने का हवाला देकर शादी कराने के लिए कहा। इम्तियाज ने हामी भरी तो उक्त लोगों ने पांच लाख नकदी व चार लाख का आभूषण मांगें। जिसे इम्तियाज ने दे दिए। एक महीने तक शादी नहीं हुई तो इम्तियाज ने रुपये व आभूषण वापस मांगे। जहां ये सभी मिलकर 18 मार्च 2023 को एक महिला को इम्तियाज के घर ले गए जहां कहा कि यही आपकी पत्नी है आप के साथ रहेगी। इम्तियाज के मुताबिक, थोड़ी देर बाद वह महिला मेरा गला दबाने लगी। पता करने पर जानकारी हुई कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। इसके बाद इम्तियाज को ठगी का पता चला। थाने पर तहरीर देने के बाद कार्रवाई नहीं हुई। उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत की फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। जहां उसने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश के बाद 19 जनवरी को आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)