रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के चकनूरी में विद्युत विभाग द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में विद्युत चोरी में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही 50 बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से चकनूरी में हड़कंप मच गया।
सुदनीपुर उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चकनूरी गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। डोर टू डोर चेकिंग में 50 बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही विद्युत चोरी के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। उपकेंद्र पर लगाये गए कैंप में 19 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया। अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उपकेंद्र पर कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकें। यह योजना सरकार द्वारा 31 जनवरी तक चलायी जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन कराकर उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर प्रमोद कुमार विन्द, रमोध बिन्द, आविद, सिकन्दर, राजकुमार, रमाकान्त, इम्तेयाज आदि रहे।