आजमगढ़: सी०पी०एस० ग्रुप ऑफ स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

Youth India Times
By -
0

 



सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर, मुबारकपुर, फरिहा एवं भिवंडी महाराष्ट्र में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम




आजमगढ़। 26 जनवरी को भारत का 76वाँ गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर मनाया गया।
सी०पी०एस०, भिवण्डी, महाराष्ट्र में कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय संस्थापक एवं चेयरमैन जनाब अयाज अहमद खान द्वारा और सी०पी०एस०, जाफरपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय चेयरपर्सन मोहतरमा तरन्नुम खानम एवं मैनेजर नवाज़ अहमद खान द्वारा तथा सी०पी०एस०, मुबारकपुर में कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजर डा० आज़ाद अहमद खान द्वारा झंडारोहण कर के हुआ। जिसमें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत झंडा गीत गाया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल परिवार को गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा शुभकामनाएँ दी गई। इसके उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसका प्रारम्भ 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा' से हुआ। इसके उपरांत नन्हें मुन्नों ने 'कन्धे से कन्धे मिलते है पर डांस किया। फिर देषभक्ति गीत हर प्रीत जहाँ की रीत मिलते है', 'लहर लहर लहरों, 'मेरा भारत वतन', 'बालक भारत के हम' एवं अन्य देशभक्ति गीत गाये गये। तथा सांस्कृतिक गीतों, 'जय भरती वन्दे भारती' 'चक दे इंडिया पर भी डांस प्रस्तुत किया गया। साथ ही संस्कृति सिंह, प्रतीक राय, मान्या एवं सिदरा ने हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू में स्पीच भी दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)