आज़मगढ़ : 76वें गणतंत्र दिवस पर गौरीशंकरघाट पर किया गया ध्वजारोहण

Youth India Times
By -
2 minute read
0




आजमगढ़। आज राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर नगर के अति प्राचीन गौरीशंकरघाट आज़मगढ़ पर शिव सेवा समिति के शिव भक्तो द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्दिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय पाण्डेय 'सरस' व विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सह संयोजक गोरखपुर क्षेत्र के मनीष सिंह सह विशिष्ट अतिथि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन अभिभाषक संघ के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य जितेंद्र कुमार 'श्याम' सहित अन्य देश व सनातन प्रेमी बन्धुओं की उपस्थित में शिव जी के आशीर्वाद से ध्वज फहराया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम में शिवनन्द आप को वंदन श्रीगणेश व माँ सरस्वती के सम्मुख सभासद मिथुन निषाद, संजय निषाद व पुजारी रमाशंकर गिरी के द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय 'सरस' सहित विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह व जितेंद्र कुमार 'श्याम' द्वारा सनातन युवा कार्यकर्ताओ का 'सम्मान करते हुए मुख्य अतिथियों द्वारा आशीर्वचन देते हुए अपने विचारों में सर्वप्रथम प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज हमें उन शहीदों को याद करना है जिन्होंने इस देश को आजादी करने के लिए अपने प्राणों की आहुति थी तब जाकर हमें आजादी मिली हम उन्हें शत-शत नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किया। जिसमें कालिका पाण्डेय,पुजारी रमाशंकर गिरी,बिपिन गुप्ता,डॉ मनोज,अनुज मौर्या, सौरभ शारदा पाण्डेय, नगर अध्यक्ष भाजपा के मृगांक शेखर,विशाल निषाद, संजीव निषाद ,अधिवक्ता राहुल उपाध्याय, अंशुमान पाण्डेय,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष विकास वर्मा,हेमन्त गुप्ता,रुद्र वर्मा,निखिल,नितेश निषाद अनवीर गुप्ता,मोहित वर्मा, आयुष वर्मा,संतोष वर्मा,बिपिन पाठक,बब्लू वर्मा,गौरव गुप्ता,अंकित सैनी,आनन्द वर्मा,डॉ विजय,आशिक निषाद, आर्यन राहुल वर्मा,शारदा पाण्डेय, संजीव निषाद, भगवती वर्मा, शुभम मौर्य, प्रवीण चौधरी, राहुल जय आज़मगढ़ संस्थान से संजय निषाद,रामाश्रय निषाद, सूरज वर्मा, मिंटू सेठ, सीमा सैनी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयुक्त संचालन राहुल उपाध्याय व गौरव गुप्ता कार्यक्रम संयोजक पंकज पाण्डेय ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)