छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोहा
कड़ी मेहनत और अनुशासन से छात्र राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं-लालजी यादव
आजमगढ़। श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल, श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज, श्री दुर्गा जी नर्सिंग कॉलेज एवं श्री दुर्गा जी डिग्री कॉलेज सेहदा, आजमगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे विद्यालय प्रांगण को देशभक्ति के रंगों से सजाया गया, जो उत्साह और गौरव का प्रतीक बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामनयन यादव और श्री दुर्गा जी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राममयन यादव एवं श्री दुर्गा जी नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर लालजी यादव के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत यादव ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और अन्य प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मासूमियत और कलात्मकता से सभी का दिल जीत लिया, जबकि वरिष्ठ कक्षाओं के छात्रों ने अपने प्रेरणादायक भाषणों से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत यादव ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में छात्रों को संविधान के महत्व और राष्ट्र की एकता के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाई। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "देश की उन्नति में हर नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण है। छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाना चाहिए।"
इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के डायरेक्टर राजन यादव ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "आप सभी देश का भविष्य हैं। कड़ी मेहनत और अनुशासन से आप राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।"
U.P. बोर्ड के प्रधानाचार्य पतीराम यादव और CBSE बोर्ड के उप-प्रधानाचार्य के.के. यादव ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने प्रेरक विचारों से बच्चों को राष्ट्र सेवा और समाज के प्रति समर्पण की भावना से ओत-प्रोत किया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय उप-प्रधानाचार्य के.के.यादव द्वारा गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। इस आयोजन ने सभी के दिलों में देशभक्ति की एक नई ऊर्जा का संचार किया।