भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने की कारवाई करने की मांग
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एक विवादित मामला सामने आया है। आर्केस्ट्रा चलाने वाले लंगड़ा ग्रुप के मालिक पर आर्केस्ट्रा के नाम पर हिंदू देवी देवताओं और हिंदू धर्म के तीर्थ के अपमान का आरोप है। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आर्केस्ट्रा ग्रुप का मालिक हिंदू धर्म के देवी देवताओं और धार्मिक स्थलों पर विवादित टिप्पणी करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा के नेताओं ने इस मामले की शिकायत मुबारकपुर के थाना प्रभारी से की है। अभी तक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने कहा कि आर्केस्ट्रा संचालक ने हिंदु धर्म के देवी-देवताओं और तीर्थ स्थलों पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।