रिपोर्ट : पंकज पांडेय
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत दद्दन नगर बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने पूरे बाजार में घर सहित दुकान में सात जगह ताला तोड़ने का प्रयास किया, जिसमें से चार जगह सफल हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक चौकी फरिहा क्षेत्र अंतर्गत दद्दन नगर बाजार में बीती रात धीरज सिंह के मकान में घर का मेन गेट चैनल का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घुसकर पूरे घर में जमकर लूट पाट की, घर के अंदर चार कमरों का ताला तोड़कर एक चैन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी एक जोड़ी कान का झाला व 10 नई साड़ी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
वहीं विजय यादव के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला लटका तोड़ कर चोर अंदर घुसा लेकिन कुछ नहीं पाए। गोवर्धन सेठ के सोने चांदी की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर₹1500 के आसपास की चोरी की। वहीं राम सिंह के मेडिकल स्टोर आदर्श मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी तोड़ दिया जिसमें एक चोर का फुटेज DVR में कैद हुआ है। अमित ज्वेलर्स का ताला तोड़ने में नाकाम रहे। पारस मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर अंदर घुसे लेकिन मौके से कुछ चुराने पर में असफल रहे।वहीं बाजार में स्थित जायसवाल जनरल स्टोर का भी ताला तोड़ने में नाकाम रहे।
बाजार निवासी राम सिंह यादव धीरज सिंह पारस यादव ने बताया कि जिस तरह से चोरों ने बाजार के अंदर घटना को अंजाम दिया है जैसा लग रहा है कि पूरी जानकारी रही हो और चोरी का घटनाक्रम लगभग घंटे तक चला है। बाजार सहित आसपास के लोगों में चोरी की घटनाओं से काफी दहशत व्याप्त है l चोरी की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार मय हमराही सहित मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मेडिकल स्टोर से DVR में कैद हुई वीडियो को लेकर चले आए।