आजमगढ़ : मां मेरी ताकत, पिता मेरे गुरूर-राजा साहब

Youth India Times
By -
0
एम०एस०डी० ग्रुप के चेयरमैन डा० संतोष कुमार मिश्रा ने शांति दिवस के रूप में मनाई राजमाता सुमित्रा देवी की प्रथम पुण्यतिथि
राजमाता और महाराज की स्मृति में मूर्ति स्थापना की रखी नींव
स्मृति दिवस पर जरूरतमंदों में वितरित किया गया कम्बल, तीन सौ लोगों ने किया रक्तदान


आजमगढ़-बिंद्रा बाजार। एम०एस०डी० ग्रुप का कॉलेज बालपुर-खरैला के प्रांगण में आयोजित 'राजमाता सुमित्रा देवी' के प्रथम पुण्यतिथि को शांति दिवस के रूप में मनाया गया। संस्थान के चेयरमैन व एबीएसपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार मिश्रा ने अपनी माता के स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में माता व पिता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके दीप प्रज्वलित किये। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य एवं उपस्थित लोगों ने क्रमबद्ध होकर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके बाद सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए राजमाता स्व० सुमित्रा देवी व महराज स्व० पं० त्रिपुरारी मिश्रा के कीर्ति को याद करते हुए उनके योगदान के बारे में बताएं।
चेयरमैन डॉ० संतोष कुमार मिश्रा (राजा साहब) ने अपने माता एवं पिता को याद करते हुए उनके बारे में बताया कि मेरे माता-पिता देव तुल्य हैं। आज मैं जो भी हूं उन्हीं की देन है। मैं कभी किसी से डरता नहीं हूं। यह साहस मुझे मेरी माता से प्राप्त हुआ क्योंकि वह बहुत निडर महिला थी और समाज में गरीबों की मदद करना यह गुण मुझे मेरे पिता से मिला है। मेरे पिता मेरा गुरूर हैं। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा किया कि इस पवित्र धरती पर राजमाता और महाराज की स्मृति में मूर्ति की स्थापना किया जाएगा और आजीवन इस पूण्य तिथि पर गरीबों को कंबल वितरण और रक्तदान किया जाएगा। उसके बाद मूर्ति स्थल पर स्थापना हेतु ब्राह्मणों ने मंत्रोचार के साथ राजा साहब ने गंगाजल व दूध धरती पर चढ़ाकर शिलान्यास किये। गरीबों को 500 कंबल वितरण किया गया। और मिष्ठान व जलपान कार्यक्रम के बाद 300 लोगों ने रक्तदान भी किया। इस अवसर पर पंडित गिरिजा शंकर पाठक, डॉ राजेश उपाध्याय ज्योतिषाचार्य, राकेश त्रिपाठी व्यास, चंद्रजीत राजभर सचिव सुहेलदेव पार्टी, वेद प्रकाश त्रिपाठी आचार्य आदि वक्ताओं ने विचार रखे। नागेंद्र दुबे ने कहा कि "सुन जननी सोई सुत बड़ भागी, जे पितु मात बचन अनुरागी" यह गोस्वामी तुलसीदास के चौपाई के चरितार्थ स्वरूप डॉ संतोष कुमार मिश्रा पर देखा जा रहा है। जो त्रेता युग के भगवान श्रीराम के आचरण को दर्शाता है और यह समाज में सन्देश देने का कार्य भी डॉ साहब के इस कार्य से देखा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार शर्मा, एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर रविंद्र कुमार मिश्रा, संतोष पांडे, प्रमोद मिश्रा, राहुल त्रिपाठी पीए, विंध्यवासिनी तिवारी, उत्कर्ष मिश्रा, आदर्श मिश्रा, सामर्थ मिश्रा, रविकांत तिवारी, प्रशांत मिश्रा सहित संस्थान के प्रवक्तागण, छात्र छात्राएं व एसके मिश्रा अनीता आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं तथा ग्रामवासी क्षेत्रवासी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)