डीआईजी ने कंधों पर प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाकर दी बधाई
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात आईपीएस हेमराज मीना को सेलेक्शन ग्रेड पर पदोन्नति के उपलक्ष्य में पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के कार्यालय में रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण द्वारा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को उनके कंधों पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न स्टार एवं कॉलर बैज लगाया गया। पुलिस उपमहानिरीक्ष ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जनता की सेवा में नए उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।