भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के अतिक्रमण से मुक्त कराने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
आजमगढ़। जनपद के सर्किट हाउस में गुरुवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। जिले के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बैठक में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जनपद को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़कर लोगो तक सरकार का लाभ पहुंचाने और जनपद को समाजवादी पार्टी के अतिक्रमण से मुक्त कराने जैसे तमाम मुद्दों पर कार्यकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिसके बाद प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अल्पसंख्यकों के हित में ही नहीं बल्कि सभी जाति धर्म के लोगों के हित में कार्य कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार ने माबलिंचिन भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्ति दिलाने का कार्य किया है। यदि बीजेपी को बदनाम करने के लिए किसी भी घटना को माबलिंचिंग़ करार दिया जाय तो ऐसी सस्ती राजनीति से बचना चाहिए। दुकान बने हुए मदरसों पर मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रहार का स्वागत किया है। कहा कि विदेशों से पैसे लाकर इन मदरसों को बनवाकर शिक्षा के नाम पर बच्चों का शोषण किया जाता है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी धर्मों के त्योहारों में अपना आदर आस्था पेश करते हुए शामिल होने का कार्य करते है। अजमेर शरीफ के उर्स में भी अबतक 11वीं बार अपनी अकीदत के फूल और चादर पेस कर चुके है। विष्णु गुप्ता के कोर्ट जाने पर कहा कि देश को बदनाम करने वालों का भाजपा से कोई रिश्ता नहीं है। भाजपा को सिर्फ सपा, बसपा और कांग्रेस बदनाम करने का मौका खोजकर सस्ती राजनीति करती है।
महाकुंभ स्नान में मुसलमानों के न शामिल होने के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर कहा कि उन्होंने किसी मुसलमान नहीं बल्कि मुसलमान के रूप में आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर रोक लगाई है। कहा कि जब हम ईद के नमाज के दिन किसी भी हिन्दू भाई को ईदगाहों में नहीं घुसने देते तो हम कैसे किसी भी मजहब के साथ खिलवाड़ कर सकते है। हमें एक दूसरे के धर्म की इज्जत करते हुए ऐसे जगहों पर जाने से बचना चाहिए जिससे कि किसी के धर्म को चोट पहुंचती हो। दावे के साथ कहा कि अगर इस्लाम में कही भी लिखा है कि संगम स्नान करना जरूरी है तो जिन भी मुसलमान भाईयों हमारे हिन्दू भाईयों के आस्था के साथ जाकर संगम में डुबकी लगाना है उन्हें वह स्वयं महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज लेकर जाएंगे।