चार शादी के बाद लाया एक और दुल्हन

Youth India Times
By -
0


खुद को थानेदार बताने वाले की पांचवी बीवी ने खोल दिया पोल

बरेली। यूपी के बरेली जिले में खुद को थानेदार बताने वाला युवक ने पांचवी शादी कर ली। उसकी पहले से ही चार पत्नियां थीं, लेकिन वह सभी अलग-अलग रह रही हैं। पांचवी बीवी जब घर आई तो उसने दूल्हे की पोल खोलकर रख दी, जो खुद को दरोगा बताता था वह कोई और ही निकला। बीवी के सामने जब उसके फर्जी दरोगा का पोल खुली तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने जब इसकी तहरीर पुलिस को दी तो फर्जी दरोगा फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवाबगंज कस्बे में रहने वाली युवती का आरोप है कि जनपद पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे के एक युवक ने खुद को दरोगा बता कर उससे अपना रिश्ता तय कर लिया। बारात में होने वाले खर्च और कार लेने के नाम पर उसने उसके पिता से 15 लाख रुपए भी ले लिए, लेकिन विवाह से पांच दिन पूर्व उसने उसके परिजनों को बताया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। वह बारात लेकर नहीं आ सकता। विवाह का दबाव बनने पर वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद उसने बरेली के आर्य समाज मंदिर में उससे शादी कर ली। विवाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि वह दरोगा नही है। उसकी पहले ही चार शादियां हो चुकी थीं।
चारों बीवियां अलग-अलग रह रही थीं। चारों ने उसके खिलाफ बीसलपुर थाने में मुकदमे भी दर्ज कराएं गए हैं। एक युवती ने उसपर दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कराया है। जिसके बारे में उसने अपने पति से पूछताछ की तो पति और ससुरालियों ने उसे तरह-तरह से प्राड़ित करना शुरू कर दिया। लगातार मारपीट करने लगा और पिछले साल युवती को घर से भगा दिया। युवती के घरवालों ने जब जांच की तो पता चला कि युवक पर कई मामलों में केस दर्ज हैं। सभी का जिक्र करते हुए नवाबगंज थाने में तहरीर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)