अर्धबेहोशी की हालत में ईंट-भट्ठे के पास छोड़ा
कन्नौज। किशोरी को घर से बहलाकर ले जाने के बाद युवक ने उससे दुष्कर्म किया। फिर अपने चार साथियों के हवाले कर दिया। साथियों ने भी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे अर्धबेहोशी की हालत में ईंट-भट्ठे के पास छोड़ दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। छिबरामऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की 15 वर्ष की बेटी को गांव का ही एक युवक शनिवार की शाम साथ लेकर गया था। बेटी घर से 25 हजार रुपये भी ले गई थी। आरोप है कि युवक ने किशोरी से रुपये लिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को चार अन्य साथियों के सुपुर्द करके घर चला गया। इन चारों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी रविवार सुबह किशोरी को गांव के बाहर स्थित ईंट भट्ठे पर छोड़कर चले गए। किशोरी के परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। सुबह किशोरी के भट्ठे के पास होने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। किशोरी ने परिजनों को आप बीती बताई। परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने किशोरी को घर से लेकर जाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि शिकायत पर पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।