आजमगढ़ : विवाद के बाद दो समुदाय के लोग हुए आमने-सामने; पुलिस के छूटे पसीने

Youth India Times
By -
0


इस बात को लेकर बढ़ा मामला, मौके पर पुलिस तैनात
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में महर्षि दत्तात्रेय मंदिर के खेत में बकरी चरा रहे युवक को मना किया तो वह चार-पांच की संख्या में एकत्र होकर मंदिर के पुजारी के किशोर की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले की जानकारी मंदिर के पुजारी रविदास महाराज ने निजामाबाद थाने पर दी। मौके पर कई पुलिसकर्मी पहुंच गए और समझाने में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक, गौसपुर गांव से होकर गुजरी रही तमसा व कुंवर नदी के संगपर स्थित महर्षि दत्तात्रेय मंदिर है। इस मंदिर के नाम से 80 बीघा भूमि है। यहां पर मंदिर के पुजारी महंत रविदास महाराज द्वारा खेती कराई जाती है। मंदिर समेत अन्य कार्यों को करने के लिए पुजारी रविदास ने अंकित नाम के एक किशोर को रखा है। अंकित शुक्रवार की शाम मंदिर के प्रांगण में था। तभी एक समुदाय के कुछ युवक बकरी चरा रहे थे। बकरी बार-बार खेत में फसल को खा रही थी। किशोर ने उन्हें मना किया तो वहां बकरी चरा रहे युवकों ने किशोर पर हमला कर दिया। जब तक लोग वहां पहुंचकर उसे छुड़ाते तब तक उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी सूचना प्रधान शिवानंद यादव सहित मंदिर से जुड़े अन्य लोगों को दी गई। वहीं, मंदिर के पुजारी रवि दास महाराज ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना निजामाबाद थाने में दी। मामला दो समुदाय का होने के कारण खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)