आजमगढ़: चंदा तिवारी मिसेज और अविरल मिश्रा चुने गए मिस्टर आजमगढ़ आइकन

Youth India Times
By -
0
दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने आयोजित किया मिस्टर, मिस एंड मिसेज आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन


आजमगढ़। जिले में पहली बार आयोजित होने वाले मिस्टर,मिस एंड मिसेज आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन में एक तरफ जहाँ मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का खिताब जिले की बहु चंदा तिवारी ने अपने नाम किया। तो वहीं अविरल मिश्रा मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन चुने गए। जबकि फाइनल में कूल 27 लोगों ने अपना जलवा बिखेरा जिसमे सभी मॉडल आडिएंस और जज को जजमेंट सुनाने के लिए धर्म संकट में डाल दिया कारण की सभी मॉडलों ने एक से बढ़कर एक रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वही इस कार्यक्रम के विनर को वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह ने माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया। बताते चलें कि जिले की चर्चित दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन संगठन की अध्यक्ष व मिसेज इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंह ने किया। जिसका ट्रेनिंग जिले में पिछले तीन माह से चल रहा था। जिसका फाइनल शहर के हरिऔध कला भवन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले की मशहूर गाइनी डॉ विपिन यादव,डॉ मनीष त्रिपाठी,वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह,व सर्वोदय ग्रुप केडायरेक्टर राजेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। इस कंपटीशन का मुख्य चेहरा रही आजमगढ़ की वह ग्रहणी महिलाएं जिन्होंने अपने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने पैशन को फॉलो करते हुए आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन का हिस्सा बनी। इस कंपटीशन में आजमगढ़ के युवक और युवतियों के साथ उन गृहणियों ने भी अपना हुनर प्रदर्शित किया जो घर की जिम्मेदारियां तले अपने अंदर पनप रहे हुनर को एक नया मंच देने की आखिरी कोशिश करती रहना चाहती है। इस कंपटीशन में भाग लेने वाली सभी ग्रहणी महिलाएं अपने परिवार अपने बच्चों की देखभाल करने के साथ-साथ अपने हुनर अपने टैलेंट को भी आगे ले जाने के लिए अपना जी जान लगा दिया। शायद यही कारण रहा कि युवतियों पर घर की गृहणी भारी पड़ी और आजमगढ़ आइकॉन का खिताब चंदा तिवारी ने अपने नाम किया। चंदा अपनी घर की जिम्मेदारी के साथ बच्चों की परवरिश करते हुए इस टफ कॉम्पटीशन में न सिर्फ भाग लिया बल्कि खिताब को अभी अपने नाम किया। वहीं अविरल मिश्रा मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन चुने गए जबकि इस कार्यक्रम में कूल 26 टाइटल थे जिसमे प्रमुख रूप से मिस आजमगढ़ आइकॉन फस्ट रनरप इशिता राय और सेकेण्ड रनरप श्रेया सिंह रही जबकि मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन फस्ट रनरपयश और सेकेण्ड रनरप सौर्य गुप्ता रहे जबकि मिस्टर आजमगढ़ इंटरनेशनल अवार्ड का खिताब प्रांजल सिंह व मिस आजमगढ़ इंटरनेशनल का खिताब नंदिनी सिंह ने अपने नाम किया। जबकि इस कार्यक्रम में अट्रेक्टिव मॉडल महज 11 साल का बच्चा वीर सिंह चुना गया।
इस कंपटीशन की सबसे खास बात यह रही की कंपटीशन में कई ऐसी महिलाएं भी सहभागी बनी जो पढ़ाई लिखाई और जॉब करने के बाद वर्तमान में अपने घर और गृहस्थी को संभाल रही हैं लेकिन अपने अंदर के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए एक स्टेज की तलाश कर रही थी। जिनको स्टेज प्रदान करने का काम किया दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने जिनके द्वारा आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन का आयोजन कराया गया। गुरुवार को इस कंपटीशन का फिनाले रहा जिसमें शहर के नौजवान युवक युवतियों के साथ ग्रहणियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजक पूजा सिंह ने बताया कि जिले में पहली बार आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में कुल 45 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें 27 लोगों को फाइनल के लिए सलेक्ट किया गया था। वही संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह ने दावा किया है कि उनके द्वारा जिले में एक डांस एकेडमी और मॉडलिंग क्लास खोला जायेगा। इससे जो भी अर्निंग होगा उस पैसे से संगठन सर्विट कैंसर से जूझ रही महिलाओं का संगठन के द्वारा निशुल्क इलाज कराया जायेगा। इस घोषणा के बाद बतौर मुख्य अथिति कार्यक्रम में मौजूद डॉ विपिन यादव ने इस काम की सराहना करते हुए पूजा सिंह की सहयोग का आश्वासन दी। इस कार्यक्रम में संगठन की पदाधिकारी प्रतिभा द्विवेदी,संगीता वर्मा,एकता,पूजा वर्मा,अनीता सिंह,शालिनी पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित की जबकि कार्यक्रम का संचालन संगठन की संरक्षक विजय लक्ष्मी मिश्रा,हुनर संस्थान के सचिव सुनील विश्वकर्मा और प्रदीप सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)