आजमगढ़ : एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित

Youth India Times
By -
1 minute read
0



खातों में छेड़छाड़ व हेराफेरी कर साक्ष्य को मिटाने की नीयत से कागजात फाड़ देने के आरोप
आजमगढ़। नगर पंचायत मेंहनगर में पूर्व में तैनात रमेश राम लेखपाल द्वारा जोत चकबंदी आकार पत्र 45 के अलग-अलग खातों में छेड़छाड़ कर हेराफेरी कर साक्ष्य को मिटाने की नीयत से फाड़ देने के आरोप में एसडीएम प्रशांत कुमार ने निलंबित कर दिया। अभिलेख जांच के दौरान पाया गया कि अभिलेख में छेड़छाड़/फर्जी इंद्राज कर अभिलेख में नया खाता बनाकर इंद्राज कर विवरण कालम फाड़ दिए जाने जो उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के सर्वथा विपरीत है ,जिन्हें निलंबित कर राजस्व कार्यालय से उपस्थिति दर्ज कराए ,प्रकरण में जांच अधिकारी तहसीलदार मेंहनगर को नियुक्त किया जाता हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 19, February 2025