आजमगढ़ : नाले से निकलकर सड़क पर आया विशालकाय अजगर

Youth India Times
By -
0


स्थानीय लोगों ने वन विभाग को फोन कर उस अजगर को वहां से हटवाने की किया मांग

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले की रानी की सराय थाने के बगल में पिछले एक पखवारे से एक अजगर ने नाले को अपना बसेरा बना लिया है। ठंड के चलते जब भी उसको मौका मिलता है, बाहर निकलता है और धूप सेंक कर पुनः उसी नाले में चला जाता है। लोगों का कहना है कि अभी तक अजगर ने किसी को नुकसान तो नहीं पहुंचाया है। फिर भी आस-पास के लोगों में भय बना है। लोगों का कहना है कि पास में थाना है, लेकिन किसी ने वन विभाग को सूचना देने की जहमत तक नहीं उठाई है। इस क्रम में मंगलवार को कोहरे के बाद निकली धूप सेंकने के लिए अजगर बाहर आया तो उसे निहारने वालों की भीड़ जमा हो गई। अजगर लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया है। लोगों ने बताया कि अभी तक अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। लोगों ने रानी की सराय थाना प्रभारी से वन विभाग को फोन कर उस अजगर को वहां से हटवाने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)