आजमगढ़ के युवक की गोली मारकर हत्या

Youth India Times
By -
1 minute read
0

किन्नर का ड्राइवर था मृतक, वर्चस्व का मामला


जाैनपुर। जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के राजा साहब पोखरे के पास स्थित रामबाग कॉलोनी में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ निवासी गोपाल विश्वकर्मा (35) किन्नरों के बीच रहकर गाड़ी चालक का काम करता था। साथ ही उनके रामबाग कॉलोनी स्थित आवास में रहता भी था। गुरुवार की शाम वह घर के बाहर अलाव ताप रहा था। इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे और उसके सिर में एक गोली मारकर फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए, तब तक बदमाश फरार हो गए। उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा कि गोपाल सोनी किन्नर की ड्राइवर चलाता था। उसी की प्राॅपर्टी को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। एक बाइक से दो बदमाश आए थे, उनमें से एक ने गोपाल के पास जाकर उसके सिर में गोली मारी है। इस बाबत एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला वर्चस्व को लेकर की गई हत्या का लग रहा है। मामले में पोस्टमार्टम और अन्य जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर पड़ताल की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)