पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में पहले ही प्रयास में हासिल किया स्वर्ण पदक
आजमगढ़। जनपद की प्रतिष्ठित कवियत्री आशा सिंह एवं राहुल कुमार सिंह की पुत्री कुमारी खुशी सिंह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा है। वाराणसी के सुदामापुरी मड़वाड़ीह में पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसका 12 जनवरी को समापन हुआ।
इस चैंपियनशिप में खुशी सिंह ने 50 किलो भार वर्ग (महिला वर्ग) में अपने पहले प्रयास में ही गोल्ड मेडल जीतकर आजमगढ़ का नाम रोशन किया है। खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय कोच इंद्रजीत यादव तथा सुनील कुमार दिया। बता दें कि खुशी के बड़े भाई इंजीनियर हैं।
बधाई देने वालों में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, विजय शंकर यादव, दिनेश सिंह, अजय कुमार मौर्या, प्रवीण सिंह, उमेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, राकेश सिंह, अजेंद्र राय, सरोज यादव, स्नेह लता राय, डॉक्टर प्रवेश सिंह, अभिषेक राय, मनीषा मिश्रा, शालिनी राय, पूनम सिंह, प्रभु नारायण पांडे प्रेमी आदि शामिल रहे।