इंटेलिजेंस रिटायर्ड दरोगा की तीसरी पत्नी की जलकर हुई मौत

Youth India Times
By -
0
दो साल पहले दूसरी पत्नी की भी हुई थी मौत, रात आठ बजे घटी घटना
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रिटायर्ड दरोगा राम अवतार गौतम की तीसरी पत्नी ज्योति गौतम (58) की शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में आग से झुलसकर मौत हो गई। वह दुबग्गा के सम्राट सिटी फुलेश्वर मंदिर के पास रहते है। राम अवतार गौतम वर्ष 2018 में इंटेलिजेंस विभाग लखनऊ से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पहली पत्नी रामपति की मौत 1990 में हो गई थी। उन्होंने शशिलता से दूसरी शादी की थी। दो साल पहले उनकी भी मौत हो गई थी। शुक्रवार रात आठ बजे ज्योति मकान की चौथी मंजिल पर थीं। उन्होंने प्लास्टिक से बुनी चारपाई के नीचे तसले में आग भरकर रखी थी। इस बीच अचानक संदिग्ध हालात में आग लग गई और झुलसकर ज्योति की मौत हो गई। पुलिस व दमकल की एक गाड़ी ने दस मिनट में कमरे में लगी आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर अभिनव ने बताया कि घटना के वक्त रामौतार गौतम व अन्य किरायेदार भी थे। जांच में पता चला है कि ज्योति को कोई संतान नहीं थी। वह मानसिक रूप से बीमार रहती थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)