प्रताड़ना से परेशान होकर एक हो गई कविता-गुंजा
गुंजा को दिया पति का दर्जा, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाली दो शादी शुदा महिलाओं ने बृहस्पतिवार को रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में एक-दूसरे से शादी रचाते हुए सात फेरे लिए और साथ जीने, मरने की कसमे खाई। दो महिलाओं की आपस में की जा रही शादी को देखने के लिए वहां हुजूम उमड़ पड़ा। दोनों को देख लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी करने लगे।
शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के बारे में बताया। दोनों ने कहा कि शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पहले ही दोनों ने नाता तोड़ लिया था। उनकी दूसरी शादी करने की हिम्मत नहीं हुई। इंस्टाग्राम पर दोनों की जान-पहचान प्यार में बदल गया और एक-दूसरे के हर दुख में साथ रहने की कसमे खाकर दोनों ने शादी की है। दोनों इस शादी से काफी खुश नजर आ रही थी और अपने घर को रवाना हो गई।
रांची की रहने वाले गुंजा नामक एक महिला की शादी रुद्रपुर के नाथ बाबा में हुई थी। शादी जिस शख्स से हुई थी। वह शराब पीकर आए दिन गुंजा को प्रताड़ित करने लगा। यह देख गुंजा ने करीब आठ वर्ष पहले ही उसे छोड़ कर अलग गोरखपुर में कमरा लेकर रहने लगी। वह मोबाइल पर इंस्ट्राग्राम व फेसबुक देखती थी। करीब चार से पांच वर्ष पहले मोबाइल के माध्यम से ही उसका संपर्क गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र निवासी कविता नामक महिला से हुआ। वह भी शादीशुदा थी और अपने पति की शराब के नशे से तंग आकर छोड़ दी थी। वह भी गोरखपुर में किराया का कमरा लेकर रहती थी। दोनों ने अपना दुख एक-दूसरे से साझा किया। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।
रोजाना बात होने व हर सुख व दुख में सहभागी बनने पर दोनों एक-दूसरे से बेइतहां प्यार करने लगीं। दोनों एक-दूसरे पर अपनी जान छिड़कती थीं। पति बनी गुंजा ने बताया कि हम दोनों इतना प्रताड़ित हो चुकी थीं कि दूसरी शादी करने की हिम्मत ही हो रही थी। इधर हम दोनों की बातें इतनी होने लगी कि हम दोनों चंद सेकेंड एक-दूसरे से बात किये बिना नहीं रह सकते थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की ठान ली। गुंजा ने बताया कि बिगत एक पखवारे से हम दोनों शादी का प्लान बना रहे थे। बृहस्पतिवार को हम दोनों ने शादी करने की फैसला करते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादी कर ली।
गुंजा से शादी करने वाली कविता ने कहा कि दोनों ही अपने पति की प्रताड़ना से तंग थी। दोनों की जब सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई और नजदीकियां भी बढ़ गईं। दोनों ने पति को छोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी करने की योजना बनाई और शादी कर ली। शादी के बाद कविता ने कहा कि दोनों अब एक साथ नई जिदंगी शुरु करेंगी। गोरखपुर में रुम लेकर दोनों रहेंगी। दोनों कही न कही नौकरी कर जीवन यापन करेगी। कविता ने कहा कि गुंजा को पति का दर्जा दिया है। उनका नाम बदल कर बबलू रखेंगी।