शनिवार की रात घर के सामने घटना को दिया अंजाम
आजमगढ़। जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के कटाई गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। तरवां थाना क्षेत्र के कटाई गांव निवासी रितेश सिंह (30) पुत्र लालजी शनिवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद सोने जा रहा था। तभी मां ने देखा कि घर के बाहर तीन लोग बाइक लेकर खड़े हैं। मां ने बेटे रितेश को बुला कर देखने को कहा। जब रितेश सिंह बाहर जाकर देखा तो बाइक लेकर जाने लगे। थोड़ी दूर पर जाकर बाइक हौदी से टकरा गई, इससे बाइक सवार बदमाश गिर गए। रितेश पास में पहुंच पकड़ने लगा, तभी बाइक सवार ने गोली चला दी, जो रितेश के बाएं हाथ के कंधे पर लग गई। परिजन इसकी सूचना पुलिस को दिए। पुलिस मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सरकारी एंबुलेंस न मिलने पर परिजन सुबह प्राइवेट एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आए, जहां इलाज चल रहा है।