कार्यकारिणी बैठक में उपासा की मजबूती पर दिया गया जोर
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन (उपासा) की बैठक सोमवार को नेहरू हाल में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान संवर्गीय वित्तीय निष्पादन के कार्यों की चर्चा के उपरांत कार्यकारिणी का विस्तार व मनोनयन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के लेखाकार व आडिटर द्वारा सदस्यता ग्रहण की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि लेखा संवर्ग वित्तीय निष्पादन की महत्वपूर्ण इकाई है। जिसकी प्राथमिक इकाई आडिटर व लेखाकार होते है। जो अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अजय कुमार राय ने कहाकि जो भी उपासा के साथियों को जो भी समस्याएं हो उसे हर हाल में संगठन को अवगत कराए ताकि संगठन के दम पर समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जा सकें। उन्होंने कहा संगठन के दम पर हम अपनी मांगों/समस्याओं को सरकार से पूरा कर सकते है। इसके साथ ही संगठन की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा किया गया।
सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए मीडिया प्रभारी देवाशीष श्रीवास्तव ने कहाकि 2025 में लेखा संवर्ग वित्तीय हितों पर विस्तार से चर्चा के उपरांत आगामी कार्ययेजनाओं की रूपरेखा तैयार किया गया हैं जिसके माध्यम से पूरे वर्ष उपासा अपने कार्यो को अंजाम देगी। इस अवसर पर लेखाकार धर्मेन्द्र यादव, अखिलेश यादव, सूर्यप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद राशिद, संजय कुमार, जितेंद्र मोदनवाल, अजय कुमार राय, देवाशीष श्रीवास्तव, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।