धड़ से अलग मिला सिर, गायब था सीना, अलग पड़े मिले हाथ-पैर; सिर से हटाए गए थे बाल
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में छात्र की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। छात्र 12 दिन से घर से लापता था। गन्ने के खेत में फसल के बीच अंग कटे मिले हैं। सीने का हिस्सा गायब है। पुलिस को मौके से हैरान करने वाली चीजें भी मिली हैं। जानकारी के अनुसार, रामपुर की मिलक कोतवाली इलाके के पीपलसाना गांव निवासी नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र राहुल कुमार की नृशंस हत्या कर दी गई। वह 12 दिन से घर से लापता था। उसका कंकाल खेत में गन्ने की फसल के बीच मिलने के बाद सनसनी फैल गई। शरीर के कई अंग इधर-उधर मिले हैं, जबकि उसके सीने का हिस्सा गायब है। घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने कंकाल को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड की टीमों ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं। फॉरेंसिक टीम ने शव के अवशेषों के नमूने भी लिए हैं। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बिलासपुर रोड स्थित पीपलसाना गांव की है। गांव निवासी कीर्ति शरण सैनी का 16 वर्षीय पुत्र राहुल 27 दिसंबर को गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की। कोई अता-पता नहीं चलने पर थाने में 28 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदा छात्र की पुलिस तलाश कर रही थी। इस बीच मंगलवार को गांव निवासी शांति स्वरूप के खेत में मजदूर गन्ने की फसल काट रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मजदूरों ने खेत में मानव खोपड़ी देखी। जिसे देखकर मजदूर डर गए और खेत से भाग खड़े हुए। कुछ ही देर में यह सूचना आग की तरह गांव में फैल गई। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। यहां पर कुछ दूरी पर चप्पल, हाथ में पहनने का कड़ा और पैंट-बनियान पड़ी मिली। जिसे देखकर छात्र के पिता कीर्ति शरण ने खेत में मिले कपड़ों को पहचान लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक और डाग स्क्वॉड टीमों को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए हैं। ग्रामीणों के साथ पुलिस ने मृतक छात्र के शरीर के अन्य हिस्सों की खोजबीन शुरू कर दी थी। खेत में मृतक के सिर के बाल, खून और शेविंग ब्लेड और हाथ का कड़ा पड़ा मिला। खेत के अंदर ही छात्र के जबड़े के नीचे के दांत और कंकाल में तब्दील एक हाथ और पैर की हड्डी मिली। उसके शरीर का अन्य धड़ और पैर काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले हैं। कुछ देर खोजबीन और जांच करने के बाद फॅरेंसिक टीम वापस लौट गई। मौके पर मौजूद डॉग को लेकर पुलिस खेत के बराबर के अन्य खेतों के चक्कर काटती रही। लेकिन, कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हुई। राहुल के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। राहुल घर में सबसे छोटा था। उनकी किसी भी व्यक्ति से कोई रंजिश नहीं है। पुलिस राहुल के शरीर के अवशेषों को थैले में भरकर साथ ले गई। कोतवाल धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गांव के एक खेत में कंकाल के रूप में मानव शरीर के अवशेष मिले हैं। जिसे गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने गुमशुदा पुत्र का बताया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं। राहुल की हत्या के बाद कुत्तों एवं अन्य जंगली जानवरों ने उसके शव से मांस को नोच-नोचकर खत्म कर दिया था। जिससे मृतक की पहचान होना मुश्किल हो रहा था। परंतु परिजनों ने देखा कि मृतक की बनियान, जींस, बेल्ट, हाथ का कड़ा, चप्पल, कलावा आदि मृतक के हैं, जिससे उसकी पहचान हुई। जिस अवस्था में राहुल के अवशेष मिले हैं, उसके सिर का मुंडन कर उसके बालों को अलग किया गया है। उसके सीने का हिस्सा गायब है। साथ ही घटनास्थल पर कलावा मिलने से कयास लगाया जा रहा है कि किसी तंत्र-मंत्र विद्या के चलते उसकी हत्या तो नहीं की गई है। राहुल के पिता कीर्ति शरण व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि राहुल पढ़ाई में बहुत तेज था। उसका सपना सरकारी नौकरी हासिल करना था। परंतु, इस वारदात से परिजनों के अरमानों पर पानी फिर गया।