आजमगढ़ : पशु तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस, भागे तस्कर

Youth India Times
By -
0
पेड़ से बंधी मिली एक दर्जन गाय, रात में की जाती है डील


आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में पशु तस्करी की सूचना पर विश्व हिंदू महासंघ व गोरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस भी पहुंच गई। टीम को एक बाग में एक साथ करीब एक दर्जन गाय पेड़ से बंधे मिले। पदाधिकारियों ने इस मामले में सिधारी थाना प्रभारी से शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई करने की मांग की।
विश्व हिंदू महासंघ, गोरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि वह गो रक्षा के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव में गो तस्करी की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलते ही वह मेंहनजापुर से सीधे बिहरोजपुर गांव में अपने दल के साथ पहुंचे। गांव में स्थित एक बाग में कुल करीब 10 की संख्या में छुट्टा पशु बांधे हुए मिले। बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि दिन में पशुओं को यहीं बांध दिया जाता है। रात होने पर उन्हें यहां से वाहन के माध्यम से कहीं ले जाया जाता है। उन्होंने इसकी सूचना सिधारी थाने पर दी। सूचना मिलते ही सिधारी थाना प्रभारी शशिचंद्र चौधरी भी अपने टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)