पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद के बाद इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 20 जनवरी को जनपद में राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर करीब 1 बजे पुलिस लाइन आजमगढ़ के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद कार द्वारा सर्किट हाउस जाकर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी। तदोपरान्त पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे हवाई मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।