पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़। जनपद के सगड़ी तहसील के ग्राम पारनकुण्डा थाना जीयनपुर निवासी रामकवल यादव सहित दर्जन भर संख्या में पहुंची महिलाओं ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि राजेन्द्र यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम तरौका थाना जीयनपुर योगेन्द्र (अधिवक्ता) व बजरंगी यादव पुत्र शंकर यादव निवासी ग्राम बरमौली थाना जीयनपुर द्वारा ग्राम चौको बाजार में जनसेवा केन्द्र व इलाहाबाद बैंक के नाम से संस्था चलाते हैं, जिसके द्वारा सर्वोदय फाउण्डेशन के नाम से कई हजार फार्म लेकर हर ग्रामसभा में बंटवाकर भराते थे और हर ग्राम सभा एक महिला मित्र रखते थे और उनसे सात हजार रूपये लेते थे। सिलाई मशीन व अन्य सुविधाओें की लालच देकर करीब सैंकड़ों औरतों, लड़कियों से दो-दो हजार रूपये की वसूली की गयी। इस तरह से नौकरी दिलाने के नाम पर भी सैंकड़ों लोगों से लाखों रूपये की वसूली की गई। लकड़ियों और अन्य लोगों को मीटिंग में बुलाकर सिर्फ आश्वासन दे दिया जाता था। जब उनसे पैसे और सिलाई मशीन तथा नौकरी की बात की गयी तो उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला लेकिन आज तक किसी भी योजना का लाभ मिला। उक्त जालसाज सैकड़ों महिलाओं और युवतियों के साथ नौकरी सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ जांचकर कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की मांग की।