एक लाख का इनामी हुआ यह भगोड़ा डॉन

Youth India Times
By -
1 minute read
0




हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के 51 मुकदमे हैं दर्ज
मुजफ्फरनगर। कोर्ट से भगोड़ा घोषित माफिया सुशील मूंछ पर इनाम की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई। सुशील मूंछ (एचएस न.-18 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-199 का लीडर है। उसकी तलाश में जनपद पुलिस की कई टीमें व एसटीएफ लगी है। कुछ दिन पहले नई मंडी पुलिस ने उसके मकान पर कुर्की की कार्रवाई की थी। नई मंडी थाने पर माफिया डॉन सुशील मूंछ पर वर्ष 1997 में गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित करार दिया था।
लगभग आठ माह पूर्व नई मंडी कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में पेश न होने पर उसके मथेडी गांव पहुंचकर करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इसके बाद डीआईजी एवं एसएसपी अभिषेक सिंह ने सुशील मूंछ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कम्पनी के मैनेजर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में कुख्यात सुशील मूंछ का नाम उजागर होने पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सुशील मूंछ पर मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। माफिया डॉन पर अभी तक पुलिस रिकार्ड के अनुसार हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के 51 मुकदमे दर्ज है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)