दृढ़ संकल्प, परिश्रम और दूरदर्शिता से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता-रामचन्द्र यादव
आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर विकास खंड के छोटे से ग्राम पंचायत इनवल के निवासी रामचन्द्र यादव को वर्तमान में इटावा उत्तर प्रदेश में जिला जज का कार्य भार ग्रहण करते ही पैतृक गांव के साथ ही क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ गई। श्री यादव के प्रतिष्ठित पद पर आसीन होते ही लोगों का घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
बताते चलें मेंहनगर के एक छोटे से गांव में जन्मे और अभावों पले बढ़े वर्तमान में जिला जज इटावा ने अपने पिता रघुराई यादव और माता राम दुलारी देवी के नाम को रोशन किया। श्री यादव की प्राथमिक और इंटर तक की शिक्षा क्षेत्र के सपनहर और शिव शंकर इंटर कालेज डीहा आजमगढ़ से और स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा क्रमश डीएवी और शिबली महाविद्यालय से प्राप्त किया। जबकि विधिक (एल०एल०बी०) उन्होंने ने लखनऊ विश्वविद्यालय से किया और तैयारी में जुटे रहे। वर्ष 1999 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पीसीएस जे उत्तीर्ण कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप चयनित हुए। विभिन्न जनपदों में सेवारत रहते हुए पदोन्नति के क्रम में जिला जज इटावा का कार्य भार ग्रहण किया है। जिला जज के गांव में खुशी का माहौल जैसा है लोग उनके घर पहुंच कर बधाई दे रहे हैं।