स्कूटी नहीं हो रही थी स्टार्ट, पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

Youth India Times
By -
0

स्कूटी से कोई वारदात करने की चर्चा, वीडियो वायरल



कानपुर। कानपुर में स्कूटी स्टार्ट नहीं होने पर युवक इतना गुस्से में आ गया कि उसने पेट्रोल निकाला और आग लगा दी। देखते ही देखते स्कूटी धू-धूकर जल उठी। स्कूटी के आग पकड़ते हुए युवक वहां से चला गया। आसपास के लोगों ने इस तरह स्कूटी को जलता देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। हालांकि तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस स्कूटी मालिक की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में इस बात की भी चर्चा है कि युवक ने स्कूटी से कोई वारदात की थी। उसे छिपाने के लिए ही स्कूटी को फूंक दिया है।
जलती स्कूटी का वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर डाला है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। स्कूटी की चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाने की कोशिश हो रही है।
आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि युवक के साथ कोई अन्य भी था या नहीं। स्कूटी यहां पर फूंकने के बाद वह किस साधन से वापस गया है इसका पता लगाया जा रहा है। अगर वह किसी और वाइक या स्कूटी से गया है तो पूरा मामला एक षड्यंत्र भी हो सकता है। गोविंद नगर कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय प्रताप के मुताबिक ब्लॉक-1 में पूर्व विधायक के ऑफिस के पीछे मैदान में एक युवक शुक्रवार सुबह स्कूटी स्टार्ट कर रहा था। काफी मशक्कत के बाद भी स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी। इससे झल्लाए युवक ने स्कूटी से पेट्रोल निकाला और पास खड़ी एक कार पर पड़ा प्लास्टिक कवर उतार कर स्कूटी पर डाल कर फूंक दिया।
स्कूटी धू-धूकर जलती देख लोग दंग रह गए। कार मालिक ने प्लास्टिक कवर फूंकने का विरोध किया तो उसे युवक ने 500 रुपये मुआवजे के रूप में देने की बात कही। इसके बाद वह वहां से निकल गया। थाना प्रभारी के मुताबिक गाड़ी पूरी तरह जलने के कारण मालिक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है। चेसिस नंबर और आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच की बात कह रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)