परेड के बाद आपस में भिड़ गईं दो महिला सिपाही

Youth India Times
By -
0

पहले बाल पकड़कर खींचा, फिर एक-दूसरे के थप्पड़ मारे, एसएसपी ने किया निलंबित


बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मारपीट करने वाली दोनों महिला सिपाहियों को अनुशासनहीनता करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने सीओ सिटी की जांच के आधार पर यह कार्रवाई की है। पुलिस लाइन मैदान में मंगलवार को 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल शुरू हुई थी। परेड में एंटी भू-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन भी शामिल हुईं। रिहर्सल समाप्त होने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करने लगीं।
दोनों सिपाहियों ने पहले बाल पकड़कर खींचा, फिर एक-दूसरे के थप्पड़ मारे। जमकर लात-घूंसे चलाए। अन्य मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल महिला सिपाहियों को एक-दूसरे से अलग किया। मारपीट में दोनों महिला सिपाहियों के चेहरे पर खरोंच के निशान आ गए थे।
घटना की जानकारी एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने सीओ सिटी शक्ति सिंह को जांच सौंपी। सीओ सिटी की जांच में दोनों महिला सिपाही दोषी पाई गईं। इस पर एसएसपी ने महिला सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। हालांकि अधिकारी यह नहीं बता रहे कि झगड़ा किस बात पर हुआ था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)