मुखिया अखिलेश यादव समेत 40 महारथी संभालेंगे मैदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्राचरकों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा चीफ व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का नाम भी शामिल है.
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी के 40 नेताओं के नाम शामिल किए गए है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद लालजी वर्मा, सांसद प्रिया सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, विधायक गौरव रावत सहित तमाम नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं.
गौरतलब है कि, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली है. जिस वजह से यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही मिल्कीपुर सीट का सियाासी पारा भी चढ़ता दिखाई दे रहा है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. यहां बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनाव में उतारा है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है. वहीं आजाद समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतार कर मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है.