हनुमान जी की गदा उठाकर फंस गए सीओ साहब

Youth India Times
By -
1 minute read
0

शिकायत के बाद डीआईजी ने जांच का आदेश दिया


संभल। संभल में हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी वर्दी में हनुमान जी की गदा लेकर घूमने में फंस गए हैं। सीओ के खिलाफ हुई शिकायत के बाद डीआईजी ने जांच का आदेश दिया है। नए साल पर खग्गू सराय इलाके में निकली कार्तिकेय महादेव मंदिर की रथयात्रा के दौरान अनुज चौधरी हनुमान बनकर गदा लेकर आगे- आगे चल रहे थे। इस दौरान उन्होंने वर्दी में पहन रखी थी। वर्दी में इस तरह से चलने को पुलिस मैनुअल का उल्लंघन मानते हुए पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से शिकायत की थी।

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि अनुज चौधरी ने अपनी पुलिस वर्दी का इस्तेमाल करते हुए ड्यूटी के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भाग लिया। इनमें धार्मिक जुलूस में गदा उठाने, भजन गाने और मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने जैसे कार्य शामिल हैं। शिकायत में कहा गया कि ये गतिविधियां उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 के साथ-साथ डीजीपी के 6 अक्टूबर 2014 के सर्कुलर का उल्लंघन करती हैं।

एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि अनुज चौधरी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। जांच के दौरान जुटाए गए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि अनुज चौधरी का इससे पहले भजन गाते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर भी अनुज काफी लोकप्रिय हैं। अनुज भी अपना एक्सरसाइज करते और अन्य गतिविधियों का वीडियो अक्सर डालते रहते हैं। यह वीडियो काफी देखे जाते हैं। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद अनुज चौधरी काफी चर्चा में आए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)