दूल्हा हुआ चारों खाने चित्त, थाने में जाकर न्याय की लगाई गुहार
हरदोई। यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोर्ट मैरिज करने आई युवती ने होने वाले दूल्हे को तगड़ा झटका दिया। दरअसल उसने बहाने से तीन लाख के जेवर लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो गआ। जब काफी ढूंढने के बाद युवती का नहीं मिली तो युवक को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उसने थाने में जाकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये मामल सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज का है। यहां रहने वाला नीरज अविवाहित है। इसी का फायदा उठाकर लुटेरों गिरोह ने झांसे में लिया और एक युवती को दिखाया फिर उसके साथ उसकी शादी की बात तय कर दी। सोमवार को कोर्ट परिसर में कोर्ट मैरिज होनी थी। जिसके लिए युवती को लेकर गिरोह के सदस्य हरदोई पहुंचे। यहां नीरज गुप्ता ने साढ़े 3 लाख का जेवर एक मंदिर में युवती को देकर कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट ले गया। जहां से युवती युवक को झांसा देकर अपने साथियों के साथ फरार हो गयी। काफी देर तक नीरज तलाश करता रहा, लेकिन जब कोई सुराग नही लगा, तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पूरे मामले की जांच और पड़ताल में जुट गई है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया पुलिस जांच कर रही है।