आजमगढ़: सड़क पार कर रहे वृद्ध को कार ने रौंदा, मौत

Youth India Times
By -
0



बाजार में दूध बेचकर घर वापस लौटते समय हुआ हादसा
आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास एनएच-233 पर गुरुवार को एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत जो गई। सूचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी बाबूलाल पुत्र बागेश्वरी 65 वर्ष गुरुवार को बाजार में दूध बेचकर करीब 12 बजे घर वापस लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एनएच 233 को पार कर रहे थे कि तभी आजमगढ़ की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रही एक कार ने उनको टक्कर मार दिया। दुर्घटना में बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीयों ने उन्हें नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही दुर्घटना के बाद कार व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)