मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा कार्य-वसीम अहमद
रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय
फरिहा-आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के सामने बुधवार को दोपहर एक बजे से समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वसीम अहमद की अध्यक्षता में जरूरतमंद लोगों को एक हजार चालीस कम्बल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद ने किया और कार्यक्रम का संचालन आजम खान अधिवक्ता ने किया है. इस अवसर पर सपा नेता वसीम अहमद ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा कार्य है. जिसके लिए हमने करोना काल से लगातार जरूरत मंद लोगों के यथा शक्ति सहयोग करने के लिए कार्य करता रहता हूं. इस समय भीषण ठंड में लालगंज लोकसभा के पांचों विधान सभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है. तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद ने कहा कि इस समय भीषण ठंड में कम्बल वितरण करना बहुत ही नेक कार्य है. ऐसे आयोजनों से जरुरमंद लोगों को सहारा मिलता है. हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को इस प्रकार का नेक कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार निजामाबाद केशव प्रसाद, नायब तहसीलदार वीरेन्द्र सरोज, वार के अध्यक्ष मितई यादव, चंद्रेश राम, रामाश्रय चतुवेर्दी, खालीकुज्जमा अंसारी, कमलेश यादव, प्रेमा यादव, मोहमद आरिफ, चंदेव यादव, रीजवान अहमद, दशरथ यादव, शाहिद प्रधान, राम मिलन यादव, राधेश्याम यादव, वकील अहमद आदि लोग उपस्थित थे।