गजरौला (अमरोहा)। सनकी और आवारा किस्म के युवक ने गांव की एक मेडिकल छात्रा को जान से मारने की कोशिश की। वह छात्रा को जमीन पर गिरा कर दोनों पैरों से उसका गला घोंटने लगा। दौड़ कर आए ग्रामीणों ने किसी तरह छात्रा को बचाया। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
मामला नगर से सटे एक में शनिवार शाम का है। गांव की युवती स्कूटी पर सवार नगर और गांव के बीच सड़क पर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार गांव का युवक आया। आरोप है कि सनकी युवक ने युवती से प्रेम का इजहार किया। जिसका युवती के विरोध करने पर वह आपा खो बैठा। उसने बाइक रोकी और युवती को रोक लिया। उसकी स्कूटी जमीन पर गिरा दी। उसके साथ मारपीट करने लगा। सनकी किस्म के युवक ने युवती को जमीन पर गिरा लिया।
उसके गला घोंटने की कोशिश करते हुए दोनों पैरों के बीच में काफी देर तक गला दबाए रखा। युवती के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़ पड़े। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को आरोपी चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
मामला एसपी के संज्ञान में आने पर थाना पुलिस को तत्काल आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने व उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।