आजमगढ़ : आवश्यक बैठक में डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Youth India Times
By -
0
इस मामले में जनपद की खराब प्रगति होने पर थे नाराज
सभी उपजिलाधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने हेतु दिया सख्त निर्देश


आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शनिवार को फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री में जनपद की खराब प्रगति होने के गहरा रोष प्रकट किया तथा प्रगति में सुधार हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने तहसील अंतर्गत सभी लेखपालों को ग्राम आवंटित करते हुए प्रति लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर दें। उक्त के अतिरिक्त तहसील अंतर्गत संचालित जन सेवा केन्द्रों के संचालक के साथ बैठक कर उनसे अधिक से अधिक फॉर्म रजिस्ट्री बनाना सुनिश्चित कराएं। कृषि विभाग को निर्देशित किया कि समस्त क्षेत्रीय कार्मिक भी प्रति कार्मिक अपने क्षेत्र के कम से कम 10 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री सीएससी केंद्र या सेल्फ मोड से बनवाए। सम्बंधित कार्मिक ग्राम पंचायत में फॉर्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए इसके लाभ के बारे में कृषकों को जागरुक भी करेंगे। समस्त खंड विकास अधिकारियों/ जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह अगले दोझ्रतीन दिवस में फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में सभी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर फार्मर रजिस्ट्री बनवाने हेतु ग्राम सभा में मुनादी करा दें तथा ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायकों के माध्यम से फार्म रजिस्ट्री का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
जन सेवा केंद्रों के जनपदीय जिला प्रबंधक जितेन्द्र विश्वकर्मा को निर्देशित किया कि वह जनपद में संचालित समस्त जन सेवा केन्द्रों से प्रति केंद्र से कम से कम 10 फार्मर रजिस्ट्री प्रति दिन बनवाना सुनिश्चित करेंगे। ई-डिस्टिक मैनेजर शरद यादव को निर्देशित किया कि वह सीएससी बार बनाए गए फार्मर रजिस्ट्री की सूचना जिला प्रबंधक सीएससी से प्राप्त कर दैनिक सूचना हमको प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही तहसील बार संचालित जन सेवा केंद्र की सूची संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें जिससे कि वह उनकी समीक्षा कर लें ताकि फार्मर रजिस्ट्री बनाए जाने के कार्य में तेजी लाई जा सके। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त एसडीएम /तहसीलदार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारीगण, डीपीआरओ, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (सीएससी) आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)