धरने पर बैठी सपा नेत्री, पार्टी से निकालने की मांग
अलीगढ़। सपा कार्यालय के सामने सपा नेत्री सुनीता यादव धरने पर बैठ गईं। उन्होंने सपा नेता रत्नाकर पांडे पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और पार्टी से उनके निष्कासन की मांग की है। इटावा के सैफई में सपा नेता रत्नाकर पांडे पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सपा नेता सुनीता यादव 21 जनवरी को क्वार्सी बाईपास रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया है कि वहां अलीगढ़ के कई नेता भी थे, लेकिन किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया। मुझे धमकी दी गई है, जिसके चलते मैं रात भर ठीक से सो नहीं पाई हूं। अपने परिवार और बच्चों की जान की चिंता होने लगी है।
धरने पर बैठी सुनीता यादव ने मांग की है कि रत्नाकर पांडे का पार्टी से बहिष्कार किया जाए और महिलाओं का सम्मान बचाया जाए। उन्होंने रत्नाकर पांडे पर भाजपा से जुड़े नेताओं के जरिए धमकाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी और रत्नाकर पांडे को पार्टी से बाहर नहीं किया जाएगा, तब तक वह धरना जारी रहेगा।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के शांति पाठ में शामिल होने के लिए अलीगढ़ से सपा नेता भी गए। वहां अलीगढ़ महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव और पूर्व जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे के बीच 20 जनवरी को विवाद हो गया।