कहा निजामाबाद पुलिस ने पति को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल में डाला, डीएम से लगाई न्याय की गुहार
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम फरिहा निवासी रजिया बानो पत्नी रईस अहमद द्वारा परिवार सहित शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मेहता पार्क में धरने पर बैठ गयी। रजिया बानो ने थाना निजामाबाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 दिसम्बर की शाम करीब 4 बजे सादे ड्रेस में छ: पुलिस वाले जोर जबरदस्ती करते हुए उसके पति को उठा लीे गये और थाने में ले जाकर बन्द कर दिया। उसी रात करीब 11 बजे बन्दूक की नोक पर शेरपुर तिराहा पर जबरदस्ती कुछ सामान उठाने को कहा और मेरे पति की जेब में पांच हजार रूपये भी डाल दिया गया और कहा कि लेकर भागों हम वीडियो बना रहे हैं अगर भागने लगे तो गोली मार देंगे। हमारे पति ने वही कार्य किया था जो पुलिस निजामाबाद ने कहा था। पुलिस द्वारा मेरे पति को फर्जी तरीके से तीन चोरी का आरोप लगाकर 19 दिसम्बर को जेल में डाल दिया। इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा डीआईजी से मिलकर लिखित व मौखिक तहरीर भी दी गयी थी लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिल सका। पीड़िता ने बताया कि न्याय के लिए आज मेहता पार्क में परिवार के साथ धरने पर बैठी हूं। जिलाधिकारी से हमारी मांग है कि मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।