बनना था टीचर, बन गईं ग्राम प्रधान

Youth India Times
By -
0


काम के चर्चे बहुत हैं, सीएम पुरस्कार और देश रत्न अवार्ड से किया गया है सम्मानित

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के शाहपुर ब्लॉक में बहादुरपुर गढ़ी की ग्राम प्रधान तनु चौधरी उर्फ मोनी ने अपने हौसलों से वह कर दिखाया जिसकी आज पूरे देश में चर्चा है। बीएड और एमएड करने के बाद शिक्षिका न बनकर तनु ने गांव की बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता चुना है। तनु ने गांव की तस्वीर बदली है और अब उनका सपना बहादुरपुर गढ़ी को आदर्श और स्मार्ट गांव बनाने का है।
बहादुरपुर गढ़ी प्रधान तनु चौधरी ने करोड़ों रुपए खर्च कर रोड, नाली, वॉटर कूलर का निर्माण कराया है। तालाब को कब्जा मुक्त कराकर सौन्दर्याकरण के काम करवाए, पथ प्रकाश को ठीक करवाया, टंकी का निर्माण हुआ, स्मार्ट क्लास बनवाए। आदर्श श्मशान घाट का काम भी चल रहा है। तनु ने काफी विरोध झेला लेकिन अतिक्रमण को हटवाकर गांव के रास्तों को चौड़ा करावाकर ही दम लिया। गांव की बिजली सप्लाई में भी सुधार हुआ है। वर्ष 2021 में प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद तनु ने जुनून के साथ काम किया है। वर्ष 2023 में उन्हें मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन अवार्ड और वर्ष 2024 में दिल्ली में देश रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तनु चौधरी ने स्वयं सहायता समूह बनवाया है। इसके जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)