आजमगढ़: खंदक में गिरी मासूम बच्ची, मौत

Youth India Times
By -
0

बत्तख के साथ खेलते हुए पानी में गिरने से हुआ हादसा



आजमगढ़। माहुल नगर के खान चौक के पास बुधवार सुबह बत्तख के साथ खेलते हुए ढाई साल की मासूम बच्ची खंदक के पानी में गिर गई ।जिससे उसकी मौत हो गई। आंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के नगपुर निवासी अकरम की इकलौती पुत्री सनाया अपनी मां सबनम के साथ दो दिन पहले ननिहाल इम्तियाज के घर आई थी। सुबह वह बत्तख के साथ खेल रही थी और इतने में पता नहीं कब वह घर के सामने स्थित खंदक के पानी में गिर गई और डूब गई। इधर घर वाले जब उसे नहीं देखे तो उसकी खोजबीन शुरू किया। करीब तीन घंटे बाद उसकी लाश पानी में ऊपर आ गई, तब उसे निकला गया और इसकी सूचना उसके पिता को दिया। रोते बिलखते पिता के साथ उसके स्वजन आए और सनाया का मृत शरीर लेकर अपने घर चले गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)