परिजनों ने लिवइन पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप
लखनऊ। पीजीआई इलाके के नीलगिरि अपार्टमेंट में रहने वाली प्रॉपर्टी डीलर गीता शर्मा (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह मरणासन्न हालत में एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पीछे पड़ी मिली थीं। पुलिस ने उनको अस्पताल पहुंचाया, वहां उनकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस गीता की मौत को सड़क हादसा बता रही है। मूलरूप से रायबरेली के सदर कोतवाली स्थित मटिहा गांव निवासी लालचंद्र ने बताया कि उनकी बहन गीता दस साल से प्रेमी के साथ लिवइन में थीं। आरोप है कि शुक्रवार सुबह बहन के प्रेमी ने कॉल कर बताया कि गीता की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह पीजीआई पहुंचे तो पता चला कि गीता के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गीता सुबह अकेली मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। पीजीआई के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण शॉक एंड हेमरेज आया है। लिवर, फेफड़े और किडनी फट गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। लालचंद्र ने बहन गीता के प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोप है कि बहन का प्रेमी पहले से शादीशुदा है। दो साल से वह शादी के लिए टालमटोल कर रहा था। गीता पर तलाक के लिए रुपये देने का दबाव भी डालता था। यही नहीं, मारपीट कर गीता से 13 लाख रुपये ले भी लिए थे। प्रेमी ने गीता के नाम बीमा पॉलिसी कराई थी और खुद नॉमिनी था। आरोप है कि शादी न करनी पड़े इसके चलते उसने साजिशन बहन की हत्या कर दी।